इस तरह तुरंत पाएं अनचाहे ईमेल से छुटकारा

Advertisement

Stay In Control With Block And Unsubscribe - तमाम कोशिशों के बावजूद भी अनचाहे  ईमेल, इस तरह तुरंत पाएं छुटकारा - Amar Ujala Hindi News Live

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

अमूमन जीमेल पर स्पैम काफी कम आते हैं। अगर हॉटमेल के मुकाबले देखें तो गूगल ने वो कर दिखाया
है जो माइक्रोसॉफ्ट नहीं कर पाया। अनचाहे ईमेल गूगल पर कम ही आते हैं इसलिए लोगों की ये पहली
पसंद बन गया है। अगर इसके बाद भी आपको कोई अनचाहे ईमेल आते हैं तो आप इन्हें अनसब्सक्राइब
कर सकते हैं।
जीमेल ब्लॉग में दी जानकारी के अनुसार इसका इस्तेमाल ऐसे लोगों या कंपनियों के लिए किया जा
सकता है जो आपके कहने के बावजूद भी अपने ईमेल भेजने बंद नहीं करते हैं। ऐसे ईमेल बंद करने के
लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के जीमेल ऐप में स्क्रीन की दाहिनी तरफ ऊपर के तीन बिंदु को
क्लिक करना होगा।
उसके बाद ब्लॉक सेन्डर के विकल्प को चुनें और भेजने वाले का नाम वहां लिख दें। ऐसा करने के बाद
उस ईमेल से आपके इनबॉक्स में ऐसा कोई मेल नहीं दिखाई देगा। अगर आप एंड्रॉयड का पुराना वर्जन
इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्पैम ईमेल एड्रेस के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी। यह तय है कि आपको ईमेल

आना बंद हो जाएगा। कई बार आपको कुछ ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट से न्यूजलेटर आते हैं जिन्हें
आप कभी नहीं पढ़ते हैं।
अगर आप ऐसे ईमेल से सिर्फ अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं तो सिर्फ उस लिस्ट से अनसब्सक्राइब पर
क्लिक कर दीजिये। ऐसा करने के लिए भी आप तीन बिंदु वाले आइकॉन पर जाकर क्लिक कीजिए।
उसके बाद आपको अनसब्सक्राइब का विकल्प दिखेगा। बस क्लिक करने के बाद आपको वो ईमेल नहीं
दिखाई देंगे।
ऐसे ईमेल ब्लॉक या अनसब्सक्राइब करने के बाद स्पैम फोल्डर में जाएंगे और अगर आप चाहेंगे तो स्पैम
फोल्डर से ऐसे ईमेल अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इन्हें ब्लॉक या अनसब्सक्राइब करने के लिए भी आप
अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment