अमेरिकी रैपर कान्ये नहीं खरीदेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘पार्लर’

Advertisement

Rapper Kanye West no longer plans to buy social media platform Parler |  Reuters

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

वाशिंगटन, 02 दिसंबर  पार्लमेंट टेक्नोलॉजीज ने घोषणा की है कि अमेरिकी रैप कलाकार
कान्ये वेस्ट अब सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण नहीं करेंगे। इस कलाकार को अब ये के नाम से
जाना जाता है।
पार्लमेंट टैक्नोलॉजीज ने अक्टूबर में कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पार्लर के
अधिग्रहण के लिए ये के साथ सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गई।
कंपनी ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा "मीडिया सवाल के जवाब में पार्लमेंट टेक्नोलॉजीज यह पुष्टि
करना चाहेगी कि कंपनी ने पार्लर की बिक्री के इरादे को समाप्त करने के लिए ये के साथ पारस्परिक
रूप से सहमति व्यक्त की है, "यह निर्णय नवंबर के मध्य में दोनों पक्षों के हित में किया गया था।
ये का टि्वटर खाता यहूदी विरोधी प्रकाशनों के बाद बंद कर दिया गया था। एलोन मस्क के ट्विटर
के नए मालिक और सीईओ बनने के बाद हालांकि नवंबर के मध्य में उनका खाता बहाल कर दिया
गया था।
पार्लर जो खुद को एक मुक्त भाषण मंच के रूप में परिभाषित करता है, पिछले वर्ष प्रमुखता से बढ़ा
और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के बीच लोकप्रिय साबित हुआ। पूर्व अमेरिकी
राष्ट्रपति को ट्विटर सहित कई प्लेटफार्मों पर प्रतिबंधित कर दिया गया था।
पार्लर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद एक करोड़ से अधिक यूजर्स को आकर्षित किया लेकिन
जनवरी 2021 में गूगल ,एप्पल और अमेजन ने अपनी सेवाओं को निलंबित कर दिया और उस पर
हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री की मेजबानी करने का आरोप लगाया। इसके बाद पार्लर ऑफ़लाइन
हो गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer