



\ विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
पल्लेकेले, 02 दिसंबर श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को बुधवार को पल्लेकेले में
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के
लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है।
हसरंगा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के
अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले
पर असंतोष दिखाने से संबंधित है। इसके अलावा, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला, जो 24 महीने की
अवधि में उनका पहला था, साथ ही उनपर मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया
गया।
यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 26वें ओवर में हुई। हसरंगा की गेंद पर मैदानी अंपायर ने
नजीबुल्लाह जादरान को शुरू में एलबीडब्ल्यू आउट दिया, लेकिन बल्लेबाज द्वारा रिव्यू लिये जाने पर
टीवी अंपायर ने फैसले को पलटकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद हसरंगा ने बड़ी
स्क्रीन पर रिप्ले देखकर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की।
हसरंगा ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के रंजन
मदुगले द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई
आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और लिंडन हैनिबल, तीसरे अंपायर रवींद्र
विमलसारी और चौथे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने आरोप लगाए।
आईपीएल 2023 प्लेयर ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
नई दिल्ली, 02 दिसंबर (वेब वार्ता)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेयर नीलामी लिए
कुल 991 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। जिनमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल
हैं। टाटा आईपीएल 2023 प्लेयर नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को होनी है। 991 खिलाड़ियों
में 185 कैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो), 786 अनकैप्ड और 20 खिलाड़ी सहयोगी देशों के
हैं।
विस्तृत सूची इस प्रकार है:
• कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी)
• कैप्ड इंटरनेशनल (166 खिलाड़ी)
• सहयोगी (20 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (91 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (3 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (604 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी)।
इनके अलावा 277 विदेशी खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57
खिलाड़ी हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी है।
वहीं, अफगानिस्तान के 14, बांग्लादेश के 6, इंग्लैंड के 31, आयरलैंड के 8, नामीबिया के 5,
नीदरलैंड्स के 7, न्यूजीलैंड के 27 स्कॉटलैंड के 2, श्रीलंका के 23, यूएई के 6, वेस्टइंडीज के 33 और
जिम्बाब्वे के 6 खिलाड़ी शामिल हैं।