थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की वरिसु हिंदी में होगी रिलीज

Advertisement

Varisu: थलपति विजय- रश्मिका मंदाना की वरिसु को मिला नोटिस, PICS वायरल होने  के बाद बढ़ी फिल्म की मुश्किलें - vijay and rashmika mandanna starrer varisu  makers accused for using ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

मुंबई, 02 दिसंबर दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय काफी
समय से वरिसु को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ
बनी है। यह एक तमिल भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन वामशी पेडिपल्ली कर रहे हैं। खबरों की
मानें तो मेकर्स ने इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज करने की योजना बना ली है। इसे तमिल और तेलुगु
के अलावा अगले साल 12 जनवरी को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म
के हिंदी वर्जन के लिए भूषण कुमार, दिल राजू और मनीष शाह ने हाथ मिलाया है। एक सूत्र ने
बताया, मनीष को डबिंग के अधिकार दिए गए हैं, जबकि इसके हिंदी संस्करण को लाने में टी-सीरीज
और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स का सहयोग होगा। अतीत में इन दोनों स्टूडियोज ने हिट: द फर्स्ट केस
के प्रोजेक्ट में एक साथ काम किया है और इनके खाते में कई और फिल्में हैं।इससे पहले पुष्पा के
हिंदी वर्जन को डब करने की जिम्मेदारी मनीष को ही दी गई थी। एक सूत्र ने कहा, फिल्म पुष्पा की
तरह वरिसु के प्रचार को भी बड़े पैमाने पर हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। मनीष
फिल्म की रिलीज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपने टेलीविजन चैनल और यूट्यूब नेटवर्क
का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि वरिसु के हिंदी वर्जन का अस्थायी शीर्षक वारिस रखा गया है। वरिसु
एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसमें कई बड़े कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रभु,
सरथ कुमार, प्रकाश राज, जयसुधा, श्रीकांत, योगी बाबू और संगीता जैसे सितारे इस फिल्म की शोभा
बढ़ाएंगे। चेन्नई में बड़े पैमाने पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है। भूषण की प्रोडक्शन कंपनी टी-
सीरीज ने पांच करोड़ रुपये का भुगतान करके इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स हासिल किए हैं। दिल
राजू और शिरीष इसके प्रोड्यूसर हैं। विजय के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर
पर भी कई फिल्मों में काम किया है। बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म नालया थीरपू 1992
में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया। वह
दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। विजय मास्टर से लेकर सरकार,
थुपक्की, जिला और बीस्ट जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer