मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती फरार, माता-पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप

Advertisement

Love Jihad Case? मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती फरार, माता-पिता ने लगाया  लव जिहाद का आरोप | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

रायचूर (कर्नाटक), 02 दिसंबर । कर्नाटक के रायचूर जिले में एक हिंदू महिला के मुस्लिम
युवक के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है। लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी
बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। पुलिस के अनुसार रायचूर शहर के नेताजीनगर मोहल्ले की रहने
वाली भारती की मंगनी हुविनाहादगली के एक हिंदू युवक से हुई थी।
लेकिन भारती उसी के साथ फूल की दुकान पर काम करने वाले रिहान के साथ फरार हो गई।

रिहान और भारती ने 6 नवंबर को हैदराबाद शहर में रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी कर इस्लाम कबूल
कर लिया।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
बाद में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि रिहान ने उनकी बेटी को शादी के जाल में फंसाया और उसे
जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया।
लेकिन पुलिस की पूछताछ में लड़की ने रिहान के खिलाफ सभी आरोपों का खंडन किया।
उसने पुलिस को बताया कि वह रिहान से प्यार करती थी और अपनी मर्जी से उससे शादी की।
पुलिस ने मामले को बंद कर दिया है और उसके बयान के बाद उन्हें छोड़ दिया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer