मप्र के 34 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल

Advertisement

मप्र के 34 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल | Tap water reached 34 percent of  MP's houses | मप्र के 34 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

भोपाल, 02 दिसंबर मध्य प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल सर्टिफिकेशन में
34 प्रतिशत के साथ देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन
की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि जल जीवन मिशन में स्वीकृति के लिए शेष रही
परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कर ग्रामों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनता के पैसे का
सदुपयोग हो। परियोजनाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर घर जल सर्टिफिकेशन में प्रदेश 34 प्रतिशत के साथ देश में तीसरे
स्थान पर पहुंच गया है। बुरहानपुर के बाद अब अगले चरण में निवाड़ी और इंदौर जिले में हर घर
नल से जल पहुंचाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाएगा। मिशन लोगों की जिंदगी बदलने का
अवसर है, इसे जन-अभियान बनाएं। प्रदेश में पेयजल नमूनों की जांच बेहतर तरीके से हो रही है।
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में राजगढ़ जिले की गोरखपुरा परियोजना पूर्ण होगी, जिससे 145 ग्रामों
को लाभ होगा। इन सभी 145 ग्रामों को जोड़ कर लोकार्पण की तैयारी करें। इसी तरह आगे भी
कार्यक्रम करते रहें। प्रदेश में लगभग 3 हजार ग्रामों के लिए सितम्बर 2023 तक पूर्ण होने वाली
परियोजनाओं के लोकार्पण सतत रूप से हों। इसी तरह शिलान्यास के कार्यक्रम भी किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूरी कर ली गई परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए कार्यक्रम तय कर
लिए जाएं और ग्रामीणों को वर्चुअली जोड़ने की व्यवस्था करें। अधिकारी कार्यक्रम के पहले गांवों में
भ्रमण भी करें।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer