प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या

Advertisement

School headmaster shot dead in UP district, Azamgarh News in Hindi -  www.khaskhabar.com

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), 02 दिसंबर आजमगढ़ जिले के जियानपुर कोतवाली क्षेत्र में
बाइक सवार हमलावरों ने एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी। 46 वर्षीय
संजय यादव कसाड़ा ईमा गांव के रहने वाले थे और हरैया प्रखंड के अखईपुर के कंपोजिट स्कूल में
प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे हमलावरों ने ईंट भट्ठे के पास यादव पर फायरिंग की और मौके
से फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। वे घायल प्रधानाध्यापक
को शहर के एक निजी ट्रामा सेंटर में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर जांच
के लिए पहुंची।
एसपी ने कहा कि उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या पंचायत चुनाव में
प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई।
एसपी ने कहा, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत
कार्रवाई करेगी और उनकी संपत्ति जब्त करेगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer