वेल्स को 3-0 से हराकर इंग्लैंड विश्व कप के राउंड 16 में

Advertisement

england beat wales 30 to reaengland beat wales ch round of 16 in world cup:  Fifa World Cup: इंग्लैंड की शानदार जीता, वेल्स को 3-0 से हराकर राउंड 16 में  टीम

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

Advertisement

अल रेयान (कतर), 30 नवंबर  मार्क रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की
मदद से इंग्लैंड ने वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया।
इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरूआती
लाइनअप मे रखने का फैसला किया। इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल
दागे।
इंग्लैंड की टीम अब राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी। वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर
विश्व कप से बाहर हो गयी।
अमेरिका से ड्रा के बाद टीम में बदलाव करने की बातें हो रही थीं इसलिये कोच ने नये लुक वाले
आक्रमण में रशफोर्ड और फोडेन को शामिल किया और यह रणनीति टीम के लिये कारगर साबित
हुई।
रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया।
वेल्स के कप्तान गेरेथ बेल को चोट के कारण हाफटाइम में मैच से बाहर होना पड़ा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer