शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 46 अंक उछला

Advertisement

Sensex Update: शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेज बरकरार, सेंसेक्स 172 अंक  उछला | LatestLY हिन्दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

नई दिल्ली, 30 नवंबर वैश्विक बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते
के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी बरकरार है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में निवेशकों की
खरीदारी के जोर पर 62,728 के करीब पहुंच गया है। एनडीटीवी के शेयर में आज 5 फीसदी का
उछाल दिख रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स फिलहाल 46.16 अंक यानी 0.074 फीसदी की तेजी के
साथ 62,728.00 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी
11.35 अंक यानी 0.061 फीसदी की बढ़त के साथ 18,629.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में ही निवेशकों ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा
स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया, जिससे टॉप गेनर की सूची में
आ गए हैं। दूसरी ओर इंफोसिस, बीपीसीएल, ओएनजीसी, अपोलो अस्पताल और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही है, जिससे ये टॉप लूजर की श्रेणी में हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद
हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 177.04 अंक यानी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ
62,681.84 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 55.30 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के
साथ 18,618.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer