पूनावाला पर हमले के बाद एफएसएल रोहिणी के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई

Advertisement

दिल्‍ली: श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब पर FSL के बाहर हुए हमले के बाद बढ़ाई गई  सुरक्षा | Shraddha Murder Accused Aftab Security Increased - India Voice

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

Advertisement

नई दिल्ली, 29 नवंबर अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन
पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान
प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर
एफएसएल के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को एफएसएल ले जाया गया था, तभी उस पर हमला
हुआ। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार की घटना के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी

गई है। प्रयोगशाला के बाहर अर्द्धसैन्य बल को तैनात किया गया है। पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के
शेष सत्र के लिए मंगलवार को फिर से प्रयोगशाला लाया गया।
एक कार ने सोमवार शाम को पुलिस वैन को ओवरटेक किया और उसे रुकने पर मजबूर कर दिया।
उसके बाद कुछ लोग कार से उतरे और पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला कर दिया। पुलिस
ने बताया कि वैन को मौके से हटा लिया गया है, दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और
हथियार जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम को छह बज कर करीब 45
मिनट पर हुई।
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त जी.एस. सिद्धू ने कहा, ‘‘दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
गया है।’’ पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान कुलदीप और निगम के
रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में मामला
दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer