इरफान खान का बेटा होने का नहीं मिला फायदा, ऑडिशन में मिली असफलता : बाबिल खान

Advertisement

Irfan Khan's son Babil objected to his debut | इरफान खान के बेटे बाबिल ने  डेब्यू पर जताई आपत्ति, बोले- अगर इरफान खान का बेटा नहीं होता तो... - दैनिक  भास्कर हिंदी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

मुंबई, 29 नवंबर  दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द बॉलीवुड में
अपना डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म काला 2 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स
पर रिलीज होगी। इसी बीच अब बाबिल ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म
इंडस्ट्री में इरफान का बेटा होने का कोई फायदा नहीं मिला है। बाबिल ने बताया कि उन्हें ऑडिशन
में कई बार असफलता का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के नाम का इस्तेमाल
करके करियर में आगे नहीं बढऩा चाहते। वह इसे अपने उसूलों के खिलाफ मानते हैं। उन्होंने बताया,
मुझे नहीं लगता कि मेरी मां कभी किसी को फोन करके मेरा फेवर कर सकती हैं। मुझे ऑडिशन देने
ही पड़ेंगे, नहीं तो मार पड़ेगी घर पे! ये हमारे संस्कार हैं। इसे तोडऩे की कोई गुंजाइश नहीं है। बाबिल
ने कहा कि वह आज भी ऑडिशन दे रहे हैं और ज्यादातर बार उन्हें रिजेक्शन मिल रहा है। उनका
कहना है कि ऑडिशन में पास नहीं होने पर उनकी मां गुस्सा हो जाती हैं। इसके बावजूद उन्हें रोल
दिलाने के लिए उनकी मां ने कभी उनकी पैरवी नहीं की। यह बात जगजाहिर है कि बाबिल पर अपने
पिता इरफान की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी। इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे
हैं। काला में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को पसंद
किया गया। इसमें स्वास्तिका मुखर्जी, अमित सियाल, अभिषेक बनर्जी और वरुण ग्रोवर भी नजर
आएंगे। यह एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। फिल्म में
1940 के दशक की कोलकाता की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि
बाबिल की पहली फिल्म क्या कमाल कर पाती है। बाबिल के खाते में यशराज फिल्म्स की पहली वेब
सीरीज द रेलवे मेन भी है, जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी। आर माधवन और केके मेनन
भी इसका हिस्सा हैं। वह शूजित सरकार की फिल्म उमेश क्रॉनिकल्स में भी नजर आएंगे। इस फिल्म
के जरिए बाबिल का अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। फरहान
अख्तर की सीरीज फ्राइडे नाइट प्लान में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। 29 अप्रैल,
2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा
कह गए। इरफान कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। 2018 में इरफान ने सभी को बताया था कि वह
कैंसर से जूझ रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer