गिरावट से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 179 अंक उछला

Advertisement

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 112 अंक उछला

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

नई दिल्ली, 29 नवंबर  वैश्विक बाजार के दबाव में भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के
दूसरे दिन मंगलवार को कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर की। लेकिन जल्द ही निवेशकों के
भरोसे ने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। फिलहाल सेंसेक्स 63 हजार का आंकड़ा पार करने
की ओर अग्रसर है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 178.70 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ
62,683.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी
भी 60.20 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,622.95 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 143 अंकों की गिरावट के साथ 62,362 के स्तर पर
खुला, जबकि निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 के स्तर पर ट्रेडिंग की शुरुआत की थी।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। आज के टॉप गेनर्स में
टाइटन, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिसबैंक, टाटास्टील, एचसीएल के शेयर
शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो के शेयर शामिल हैं।
फिलहाल शेयर बाजार में टीम लीज के शेयरों में छह फीसदी, जबकि आरईआरएफसी के शेयरों में 5
फीसदी की मजबूती दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 211.16
अंक यानी 0.34 फीसदी उछलकर 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी
50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार
के दौरान कल सेंसेक्स ने 62,701 के नया ऑल टाइम हाई और निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई
क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer