अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे गिरकर 81.77 पर आया

Advertisement

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे गिरकर 81.77 पर आया - Dainik Savera

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

मुंबई, 28 नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेश में अमेरिकी मुद्रा की
मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की
गिरावट के साथ 81.77 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और
विदेशी कोषों की आवक से रुपये की गिरावट सीमित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 81.81 पर खुला और फिर पिछले
बंद भाव के मुकाबले छह पैसे टूटकर 81.77 पर आ गया।
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले एक पैसे की कमजोरी के साथ 81.71 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक
0.41 प्रतिशत बढ़कर 106.39 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.58 फीसदी गिरकर 81.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ
गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को
शुद्ध रूप से 369.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer