



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
इंदौर, 28 नवंबर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को शहर के बड़ा गणपति
चौराहे से शुरू हुई। यात्रा जब सांवेर रोड पर मॉडर्न चौराहे के पास पहुंची, तो दो युवकों ने मोदी-मोदी
के नारे लगाए। राहुल ने जब उन्हें बुलाने के लिए कहा, तो दोनों युवक भाग निकले।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को मध्यप्रदेश में छठवां दिन है। यात्रा सुबह बड़ा
गणपति से रवाना हुई। यात्रा जिंसी चौराहा से किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहे पर पहुंची। यात्रा
ने रास्ते में होटल मेरी मर्जी पर टी ब्रेक लिया। इसके बाद यात्रा विधायक संजय शुक्ला के घर के
सामने से होते हुए बाणगंगा से होते लवकुश चौराहा पहुंची। यात्रा का अरविंदो अस्पताल के सामने
ड्रोन से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विधायक संजय शुक्ला के फॉर्म हाउस पर लंच ब्रेक के लिए
रुकेगी। सोमवार को यात्रा सांवेर में नाइट स्टे करेगी।