कोविड-19 : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,123 हुई

Advertisement

India Corona Update | फिर कम हुई कोरोना की रफ्तार! देश में उपचाराधीन मरीजों  की संख्या घटकर 5,123 | Navabharat (नवभारत)

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

Advertisement

नई दिल्ली, 28 नवंबर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए
मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,71,853 हो
गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,123 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार,
केरल द्वारा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में दो और मामले जोड़े जाने के बाद कुल
मृतक संख्या बढ़कर 5,30,614 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की
संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की
राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में
140 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
देश में अभी तक कुल 4,41,36,116 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 मृत्यु दर
1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की
219.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त
2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से
अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को

60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को
90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।
देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़
के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए
थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer