



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 26 नवंबर देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 506 लोगों
के मुक्त होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,35,216 हो गयी हैं। केंद्रीय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.90 करोड़
से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 388 नए
मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,71,219 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से तीन मरीज की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा
5,30,608 तक पहुंच गया है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर
0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश के छह राज्यों में कोरोना सक्रिय
मामले में वृद्धि हुई है। बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
केरल में 34 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,820 रह गयी है। कोरोना
महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,512 हो गई है और इसी अवधि में मतृकों का
आंकड़ा 71,487 हो गया है।
कर्नाटक में कोरोना के 40 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,583 हो गयी है और
स्वस्थ होने वालों की संख्या 40,29,168 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
40,303 हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 531
रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,586 हो गयी है। राज्य में
मृतकों की संख्या 1,48,405 पर बरकरार है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 33 सक्रिय मामले घटकर 320 रह गये हैं। इस दौरान 62 लोगों के
स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,666 तक पहुंच गयी है।
राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है। राजस्थान में 18 सक्रिय मामले घटने से इनकी
कुल संख्या 122 रह गयी और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 13,05,424 तक पहुंच
गयी है। मतृकों का आंकड़ा 9,653 पर स्थिर है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 83 हो गए हैं।
इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,872 तक पहुंच गयी है। राज्य में
मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है।
बिहार में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़कर 13 हो गए हैं। इस दौरान, महामारी से निजात पाने
वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,39,018 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 12,302 हो गया है।
मणिपुर में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12 हो गयी है।
इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,754 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या
2,149 पर स्थिर है।