सीमेंट कंपनियों के मार्जिन और लाभ पर दबाव बरकरार

Advertisement

क्या मांग बढ़ने से सीमेंट शेयरों के लौटेंगे अच्छे दिन? -  with-pickup-in-volume-cement-shares-offer-an-opportunity-for-investors |  Economic Times Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

मुंबई, 26 नवंबर सीमेंट क्षेत्र में अदाणी समूह का प्रवेश उद्योग के लिए चुनौती बन
गया है। देश की प्रमुख सूचीबद्ध सीमेंट कंपनियों का संयुक्त शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2022
तिमाही में घटकर करीब एक दशक के निचले स्तर पर आ गया। ऊंचे परिचालन खर्च तथा तिमाही
के दौरान अनुमान से कम बिक्री वृद्धि की वजह से सीमेंट निर्माताओं के मार्जिन और आय में बड़ी
कमजोरी दर्ज की गई।

अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, और इंडिया सीमेंट के साथ साथ एसीसी और अंबुजा सीमेंट समेत देश
की 10 सबसे बड़ी सीमेंट निर्माताओं का संयुक्त शुद्ध लाभ (असाधारण लाभ एवं नुकसान के
समायोजन सहित) वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,030 करोड़ रुपये रहा जो 71.8 प्रतिशत
कम है।
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में उद्योग की संयुक्त तिमाही आय जुलाई-सितंबर 2013 के बाद
से सबसे कम रही। अदाणी समूह ने इस साल होल्सिम से खरीदीं एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स ने भी
कमजोर प्रदर्शन किया है।
इन दो कंपनियों ने 76.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 91.4
प्रतिशत कम है और पिछली 76 तिमाहियों में सबसे कम है। तुलनात्मक तौर पर, इन दोनों कंपनियों
ने एक साल पहले 890.3 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 1,270 करोड़
रुपये का संयुक्त शुद्ध लाभ दर्ज किया।
समेकित आधार पर, अंबुजा सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 124.6 करोड़ रुपये का
समायोजित शुद्ध लाभ (जिसमें एसीसी के आंकड़े भी शामिल हैं) दर्ज किया, जो सालाना आधार पर
81.3 प्रतिशत कम है और अक्टूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही से सबसे कम है। अगस्त 2016 में
एसीसी को अंबुजा सीमेंट्स की सहायक इकाई बनाया गया।
दूसरी तिमाही में उद्योग के कमजोर प्रदर्शन की वजह से कुछ विश्लेषकों को पूरे उद्योग का वृद्धि
परिदृश्य घटाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के निदेशक एवं
इक्विटी ऐंड स्ट्रैटजी के प्रमुख धनंजय सिन्हा ने कहा, 'सीमेंट बिक्री वित्त वर्ष 2022 की चौथी
तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में करीब 10 प्रतिशत घट गई। परिचालन
लाभ 2017 के बाद से सबसे कम है और कोविड-पूर्व स्तरों के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत कमजोर
हुआ है। '
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सीमेंट निर्माताओं की आय में तेज गिरावट उद्योग के मार्जिन
में समान रूप से कमजोरी की वजह से दर्ज की गई थी। हमारे नमूने में शामिल 10 सीमेंट कंपनियों
का संयुक्त परिचालन या एबिटा मार्जिन घटकर वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की आय 11.2
प्रतिशत के निचले स्तर पर रह गया, जो पिछली 67 तिमाहियों में सबसे कम है।
तुलनात्मक तौर पर, उद्योग ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 22.6 प्रतिशत और वित्त वर्ष
2023 की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत का परिचालन मार्जिन दर्ज किया था। एसीसी और अंबुजा
सीमेंट्स ने भी कमजोर प्रदर्शन किया और उनका संयुक्त परिचालन मार्जिन घटकर 5.2 प्रतिशत के

निचले स्तर पर रह गया, जो इन दोनों कंपनियों द्वारा मार्च 1999 में तिमाही परिणाम पेश किए
जाने से लेकर अब तक सबसे कमजोर है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer