बढ़त के साथ बंद हुए यूरोपीय बाजार, एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव

Advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार - taking cues from asian market  nifty likely to open flat - AajTak

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

नई दिल्ली, 25 नवंबर  वश्विक बाजार में गुरुवार को आई तेजी के बाद आज ग्लोबल
मार्केट से मिले- जुले संकेत आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार थैंक्स गिविंग डे के
कारण बंद रहे, वहीं यूएस फ्यूचर्स में तेजी नजर आ रही है। जबकि यूरोपीय बाजारों में पिछले
कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त का रुख बना रहा। लेकिन एशियाई बाजारों में आज के कारोबार में
ज्यादातर इंडेक्स कमजोरी के साथ ट्रेड करते नजर आ रहे हैं।
थैंक्स गिविंग डे की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी और आज
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी अमेरिकी बाजारों में सिर्फ आधे दिन का ही कारोबार होगा।
लेकिन यूएस फ्यूचर्स की तेजी के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि आज आधे सत्र के कारोबार
में भी अमेरिकी बाजार बढ़त हासिल कर सकते हैं।
जहां तक यूरोपीय बाजार की बात है तो पिछले कारोबारी सत्र में यूरोप के तीनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त
के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 7,466.60 अंक के

स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएसी इंडेक्स ने 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,707.32 अंक के
स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डीएएक्स इंडेक्स में सबसे अधिक 0.78
प्रतिशत की मजबूती देखी गई। इस सूचकांक ने 111.97 अंक की बढ़त के साथ 14,539.56 अंक
के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया।
एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार में ताइवान
वेटेड इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स मामूली मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा ज्यादातर प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी बनी हुई है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.01 प्रतिशत
की सांकेतिक मजबूती के साथ 14,784.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि शंघाई
कंपोजिट इंडेक्स 0.39 मजबूत होकर 3,101.43 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,628 अंक के स्तर पर
कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,293.77 अंक
के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.47 प्रतिशत टूट कर
3,237.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग इंडेक्स 171.66 अंक यानी 0.97
प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,489.24 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा कोस्पी
इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,436.44 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स
0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,616.70 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत
की कमजोरी के साथ 7,047.44 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer