वेनेजुएला की सरकार और विपक्ष फिर से शुरू करेंगे बातचीत

Advertisement

Venezuelan government, opposition to resume political talks | Politics News  | Al Jazeera

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

मेक्सिको सिटी, 25 नवंबर  वेनेजुएला की सरकार और विपक्ष ने देश को आर्थिक संकट
से बाहर निकलने का रास्ता तलाश करने के लिए लंबे समय से रुकी वार्ता के सप्ताहांत में फिर से
शुरू होने की घोषणा की है।
दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के दो सप्ताह बाद मेक्सिको सिटी में बृहस्पतिवार को
आगामी चर्चा के बारे में घोषणा हुई। पूर्व में सरकार और विपक्ष के बीच हुई वार्ता फ्रांसीसी राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों के प्रयासों का नतीजा थी। नार्वे के राजनयिक फिर से वार्ता का मार्गदर्शन करेंगे।
मेक्सिको में नॉर्वे के दूतावास ने ट्वीट किया, “हम घोषणा करते हैं कि वेनेजुएला की सरकार और
यूनिटरी प्लेटफॉर्म ऑफ वेनेजुएला (विपक्षी गठबंधन) ने 26 नवंबर को मेक्सिको में संवाद और वार्ता
प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।”
दूतावास ने कहा, ‘‘इस दौरान, दोनों पक्ष सामाजिक मामलों पर आंशिक समझौते पर हस्ताक्षर
करेंगे।”
बातचीत औपचारिक रूप से सितंबर 2021 में मेक्सिको में शुरू हुई थी लेकिन वार्ता अगले महीने उस
समय निलंबित कर दी गई थी, जब राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने एक करीबी सहयोगी के
अमेरिका प्रत्यर्पण के विरोध में बातचीत रोक दी थी।

उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत में होने वाली बातचीत नकदी की तंगी से जूझ रहे
दक्षिण अमेरिकी देश के लिए मानवीय सहायता कार्यक्रम के साथ-साथ 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की
योजना से जुड़ी शर्तों पर केंद्रित होगी।
मादुरो के मुख्य वार्ताकार एवं नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिग्ज ने एक बयान में कहा कि
सरकार मेक्सिको में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी, जिसमें “महत्वपूर्ण सामाजिक जरूरतों और
सार्वजनिक सेवा समस्याओं को दूर करने के लिए एक तंत्र बनाने पर जोर रहेगा।’’ उन्होंने टीके,
दवाएं, स्वास्थ्य देखभाल उपकरण और ऊर्जा अवसंरचना सहित अन्य सामाजिक आवश्यकताओं पर
प्रकाश डाला।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer