काजोल की फिल्म सलाम वेंकी का गाना धन ते नान जिंदगी रिलीज

Advertisement

कमल हासन के बाद अब काजोल की बहन हुई कोरोना पाॅजिटिव, तनीषा मुखर्जी ने खुद  को किया आइसोलेट kajol sister tanishaa mukerji tests covid positive  bollywood Tadka

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

मुंबई, 25 नवंबर  बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की आने वाली फिल्म सलाम वेंकी का गाना
धन ते नान जिंदगी रिलीज कर दिया गया है।
काजोल की आने वाली फिल्म सलाम वेंकी अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के
सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद
करती है। रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी का गाना धन ते नान जिंदगी रिलीज कर दिया गया है।
इस गाने में दिखाया गया है कि, कैसे वेंकी की स्वास्थ्य स्थिति उसे अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को
प्राप्त करने और पूरा करने से नहीं रोकती है। शतरंज से लेकर फ़ुटबॉल तक, वेंकी सब कुछ कर
सकते हैं।वेंकी की मजबूत इच्छा यह साबित करती है कि यदि आप जीवन की यात्रा का जश्न मनाने
का लक्ष्य रखते हैं तो आपको आसमान की सीमा नहीं रोक सकती। ‘धन ते नान जिंदगी’ मिथुन
द्वारा रचित और लिखित है और इसे मोहित चौहान और मिथुन ने अपनी आवाज में गाया गया है।

फिल्म सलाम वेंकी में काजोल और विशाल जेठवा के राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और
अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सलाम वेंकी 09 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज
होगी।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer