दक्षिण कोरिया और उरूग्वे के बीच मैच गोल रहित ड्रा पर छूटा

Advertisement

URUGUAY vs SOUTH KOREA: गोलरहित ड्रॉ के साथ शुरू हुआ दोनों टीमों का फीफा  विश्व कप अभियान

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

अल रेयान, 25 नवंबर दक्षिण कोरिया और उरूग्वे ने फीफा विश्व कप के ग्रुप एच में
अपना अभियान गोलरहित ड्रा से शुरू किया।
एशियाई टीम के लिये एजुकेशन सिटी स्टेडियम में यह नतीजा संभवत: फायदेमंद होगा।
इस मुकाबले में ड्रा रहने से एक बार फिर शुरूआती मुकाबलों में प्रबल दावेदार टीम उम्मीद के
मुताबिक नतीजा नहीं हासिल कर पायी। अर्जेंटीना और जर्मनी को अपने शुरूआती मैचों में बड़े
उलफटेर का सामना करना पड़ा था।
दक्षिण कोरिया की टीम पूरे मैच में अपने से अनुभवी उरूग्वे टीम के खिलाफ गोल करने के करीब
पहुंचती दिखी। टीम के फॉरवर्ड सोन हेयुंग मिन अपनी बायीं आंख के चोटिल ‘सॉकेट’ को बचाने के
लिये मास्क पहने थे।
दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी मैच के दौरान काफी फुर्ती से भरे थे और मैच शुरू होते ही गोल करने की
कोशिश में दिखे।
हालांकि मैच के दौरान गोल करने के कुछ ही मौके बने जिसमें उरूग्वे को सबसे अच्छा मौका 43वें
मिनट में डिएगो गोडिन के जरिये और 89वें मिनट में फेडेरिको वालवर्डे की बदौलत मिला।

उरूग्वे की टीम अब पुर्तगाल से भिड़ेगी जबकि दक्षिण कोरिया का सामना घाना से होगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer