जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल और एसएसजी रोड पर यातायात सामान्य

Advertisement

Jammu-Srinagar National Highway पर वाहनों की आवाजाही सामान्य

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

जम्मू, 25 नवंबर  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल तथा एसएसजी रोड पर आज
यातायात सामान्य है। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड हल्के वाहनों के लिए दोतरफा
जबकि एसएसजी रोड एकतरफा यातायात के लिए खुला है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दोनों ओर से हल्के यात्री और निजी वाहनों के गुजरने
के बाद अधिकारियों द्वारा भारी वाहनों को नवयुग सुरंग से जम्मू की तरफ रवाना किया जाएगा।
अधिकारियों ने सुरक्षा बलों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए मालवाहक
व अन्य वाहनों के गुजरने और राजमार्ग की ताजा स्थिति का जायजा लेने के बाद ही वह अपने
वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर ले जा सकते हैं।

इसी बीच एसएसजी रोड शुक्रवार को यातायात के लिए एकतरफा खुला रखा गया है। वाहनों को केवल
श्रीनगर से करगिल की तरफ जाने की अनुमति दी गई है। इसी बीच राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण
कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड यातायात के लिए दोनों तरफ से खुला रखा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि तय समय के बाद किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य
मार्गों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer