लगातार दूसरे दिन ग्लोबल मार्केट में तेजी का रुख

Advertisement

व्यापार(नई दिल्ली): ग्लोबल मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, एशियाई  बाजारों में मिला-जुला रुख - Fast Mail Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

नई दिल्ली, 24 नवंबर ग्लोबल मार्केट से आज लगातार दूसरे दिन अच्छे संकेत मिल रहे
हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी
पिछले सत्र के कारोबार में लगातार तेजी बनी रही। वहीं, एशियाई बाजार में भी ज्यादातर इंडेक्स
मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में मजबूती का रुख बन रहा बना रहा। कल ही अमेरिकी
फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी किए गए, जिनमें ब्याज दरों में पहले की तुलना में कम
बढ़ोतरी करने के संकेत दिए गए हैं। यूएस फेड की बैठक में इस बात की चर्चा भी हुई कि ब्याज दरों
में लगातार तेज बढ़ोतरी करने से देश की अर्थव्यवस्था और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर नकारात्मक
असर पड़ सकता है। इसलिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को तुलनात्मक तौर पर कम किया
जाना चाहिए।
यूएस फेड की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उत्साह का रुख देखा
गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,027.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह डाओ जोंस ने 0.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 34,194.06 अंक के स्तर पर पिछले सत्र
के कारोबार का अंत किया। जबकि नैस्डेक 110.91 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की उछाल के साथ
11,285.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। थैंक्स गिविंग डे के कारण आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी
रहेगी।
अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर यूरोपीय बाजारों पर भी दिखा। पिछले सत्र के कारोबार में
एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,465.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी
तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,779.09 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के
कारोबार का अंत किया। पिछले सत्र में डीएएक्स इंडेक्स में लगातार बिकवाली का दबाव बने रहने के
कारण उसका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। बिकवाली के दबाव के बावजूद इस सूचकांक ने 0.04
प्रतिशत की बढ़त हासिल करके 14,427.59 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा
है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स को छोड़ कर एशिया के ज्यादातर बाजारों में
तेजी बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.26 अंक की तेजी के साथ 18,301 अंक के स्तर पर
कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 299.78 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की
छलांग लगाकर 28,415.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स भी 0.36
प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,586.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 103.05 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,711.59
अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर
7,099.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की बढ़त
के साथ 2,431.81 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01
प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 7,099.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में अभी तक सिर्फ दो इंडेक्स कमजोरी के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। इनमें से
स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,252.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर
रहा है। जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,093.51 अंक के स्तर
पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इन दोनों इंडेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख
बना हुआ है।

Leave a Comment