शेमारू उमंग, सस्पेंस से भरे फैंटेसी ड्रामा शो 'राज़ महल' के साथ करेगा अपने दर्शकों का मनोरंजन

Advertisement

Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़): Latest Entertainment News in  Hindi, मनोरंजन समाचार, Entertainment News Today - Naidunia

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता ) 

मुंबई, 24 नवंबर  शेमारू उमंग अपने दमदार ओरिजिनल फैंटेसी ड्रामा 'राज़ महल' के
साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 28 नवंबर से यह शो चैनल के
प्राइम टाइम पर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे प्रसारित होगा। यह दिलचस्प कहानी अपनी
सूरत से मन मोहने वाली चंद्रलेखा के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक डाकिनी है, जिसे अपने अमर होने
के मकसद को पूरा करने के लिए एक रॉयल खून की तलाश है, इसलिए वो शाही परिवार के
राजकुमार अधिराज को अपने कब्ज़े में कर लेती है जबकि अधिराज उन्हें अपनी माँ मानते हैं। इस
कहानी में एक खूबसूरत प्रेम कहानी तब शुरू होती है जब एक दयालु और दिल की साफ़ लड़की
सुनैना और राजकुमार अधिराज को एक दुसरे से प्यार हो जाता है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा
कि क्या चंद्रलेखा इन दोनों के प्यार को पूरा होने देंगी! क्या माता की भक्त सुनैना की सच्चाई,
चंद्रलेखा की बुरी नियत पर अपनी जीत हासिल कर पाएंगी?
शो की मुख्य भूमिकाओं में रिद्धिमा तिवारी, नेहा हरसोरा, हिमांशु सोनी हैं। इसके अलावा इस सूची
में और भी कई अनुभवी कलाकार नज़र आएँगे, जिनमें प्रीति पुरी, आशीष द्राल, हिमानी शर्मा, अरीना
डे और अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं। इस कहानी और अपने किरदार चंद्रलेखा के बारे में अपने
विचार साझा करते हुए, अभिनेत्री रिद्धिमा तिवारी कहती हैं, “राज़ महल, अपने कई रहस्यों और
अद्भुत दृश्यों को इस मजबूत भावनात्मक कहानी के साथ जोड़ता है। मैं इस शो में अपने महत्वपूर्ण
किरदार को निभाते हुए बेहद खुश हूँ। यह किरदार मेरे द्वारा अबतक निभाए गए सभी किरदारों से
बहुत अलग है और मैं इस किरदार में दर्शकों के सामने आने और इसपर उनके विचार जानने को
लेकर बहुत उत्साहित हूँ।"
शो में राजकुमार अधिराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता हिमांशु सोनी कहते हैं, "मैं 'राज़ महल'
का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ। इस शो का एक अनूठा आधार है और बेशक दर्शकों को एक डाकिनी
और शाही परिवार की कहानी पसंद आएगी। मैं अपने इस नए लुक और किरदार को लेकर मेरे
प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का बड़ी आतुरता से इंतज़ार कर रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं अधिराज की
भूमिका के साथ न्याय कर पाऊंगा।"
शो और अपने किरदार को लेकर उत्साहित अभिनेत्री नेहा हरसोरा कहती हैं, “राज़ महल दर्शकों को
अपनी अनूठी कहानी और बेहतरीन दृश्यों से दर्शकों का दिल जीत लेगा। मैं इस शो का हिस्सा बनने
को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मेरा किरदार साहस और वीरता को प्रस्तुत करेगा। मैं दर्शकों द्वारा
इस शो के देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ।” शाही परिवार की इस जबरदस्त कहानी में एक
ओर जहाँ राज़ महल का आलिशान सेट इसपर चार चाँद लगा देगा वहीं इस शो के लिए इस्तेमाल
किया गया वीएफएक्स दर्शकों का मन मोह लेगा। इस शो के जरिए शेमारू उमंग का यह सराहनीय

Advertisement

प्रयास है, जो अनगिनत शोज़ से बनी भारतीय परिवारों की इस थाली में कुछ नया परोसने के लिए
तैयार है।

Leave a Comment