फिल्म अपूर्वा में तारा सुतारिया के साथ बनी धैर्य करवा की जोड़ी

Advertisement

Dhairya Karwa joins Tara Sutaria in 'Apurva' | Hindi Movie News - Times of  India

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मुंबई, 22 नवंबर  अभिनेत्री तारा सुतारिया कई फिल्मों में दिख चुकी हैं, वहीं फिल्म
गहराइयां में आने के बाद अब अभिनेता धैर्य करवा भी इंडस्ट्री के लिए नए नहीं रहे। आपने इन दोनों
ही कलाकारों को पर्दे पर देखा होगा, लेकिन कभी साथ में नहीं। अब तारा और धैर्य दोनों रुपहले पर्दे
पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म का नाम है अपूर्वा, जिसके लिए तारा के नाम पर मुहर पहले ही लग
चुकी थी। आइए जानते हैं और क्या जानकारी सामने आई है। तारा और धैर्य ने अपने-अपने सोशल
मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ऐलान किया है। तारा ने इंस्टाग्राम पर धैर्य के साथ अपनी एक
तस्वीर पोस्ट कर लिखा, मैं धैर्य के साथ अपने इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए बेहद
उत्साहित हूं। दूसरी तरफ धैर्य ने भी यही तस्वीर शेयर कर लिखा, अपूर्वा जैसी लाजवाब फिल्म की
इस यात्रा को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। इतनी शानदार और प्रतिभाशाली टीम के साथ काम कर
बहुत आभारी और उत्साहित हूं। बात करें धैर्य की तो उन्हें आपने पिछली बार दीपिका पादुकोण
अभिनीत फिल्म गहराइयां में देखा होगा। इससे पहले वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और 83 में दिखे।
धैर्य के काम से प्रभावित होकर करण जौहर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर चुके हैं। यह एक एक्शन
थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं। अपूर्वा के पहले शेड्यूल की शूटिंग
राजस्थान में चल रही है। फिल्म में तारा और धैर्य के अलावा अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव,
सुमित गुलाटी और आदित्य गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसमें
एक ऐसी महिला की कहानी दिखाएगी, जो जिंदगी और मौत के खेल में अपने दिमाग और ताकत का
इस्तेमाल कर एक खतरनाक रात से बच निकलती है। फिल्म तारा के लिए खास है, क्योंकि एक तो
यह महिला केंद्रित है और दूसरा यह उनकी पहली सोलो फिल्म है। ऐसा पहली बार होगा, जब पूरी
फिल्म का दारोमदार तारा के कंधों पर होगा। इसमें उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा। तारा
का कहना है कि वह इसमें एक मजबूत लड़की का किरदार निभा रही हैं। अपूर्वा परेशानियों के साथ
अस्तित्व का खेल है। यह दिल दहला देने वाली कहानी है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। तारा
के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से
की थी, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ थे। फिल्म के निर्माता करण जौहर थे।
इसके बाद तारा मरजावां, तड़प और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। हालांकि, अभी तक

किसी भी फिल्म में उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं मिला। जल्द ही वह फिल्म एक विलेन
रिटर्न्स में दिखाई देंगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer