शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 81.81 पर आया

Advertisement

Share Market : Rupee falls 14 paise to 81.81 against US dollar in early  trade| business News in Hindi | Share Market : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी  डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 81.81 पर आया

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मुंबई, 23 नवंबर विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मबजूती और विदेशी पूंजी की
निकासी जारी रहने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14
पैसे टूटकर 81.81 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.81 पर खुला, जो पिछले बंद
भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12
पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक
0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.16 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा
0.08 प्रतिशत गिरकर 88.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
विशेषज्ञों ने बताया कि चीन में कोविड संबंधी सख्त पाबंदियां लगने की आशंका से एशियाई मुद्राएं
प्रभावित हुईं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को
697.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer