ट्यूनीशिया ने विश्व कप फुटबॉल मैच में डेनमार्क को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

Advertisement

DEN vs TUN: 30वें नंबर की टीम ट्यूनीशिया ने टॉप-10 में शामिल डेनमार्क को गोलरहित  ड्रॉ पर रोका - tunisia hold denmark to a draw in group d in fifa world cup

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

अल रयान, 23 नवंबर  ट्यूनीशिया ने विश्व कप फुटबॉल में मंगलवार को यूरोपीय
चैंपियनशिप के सेमीफाइनलिस्ट डेनमार्क को गोल रहित से ड्रॉ पर रोका दिया। यह मौजूदा टूर्नामेंट
का पहला गोलरहित मैच है। सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर उलटफेर भी जीत के बाद हुए ग्रुप डी के
इस मैच के दौरान स्टेडियम ट्यूनीशिया के समर्थकों से भरा हुआ था। ट्यूनीशिया पहली बार खाड़ी
देश में हो रहे विश्व कप में प्रतिस्पर्धा कर रही इस क्षेत्र की चार टीमों में से एक है और डेनमार्क को
बराबरी पर रोकना उसके लिए उपलब्धि की तरह है।
मैच के दौरान ट्यूनीशिया ने ज्यादा सटीक मौके बनाए। टीम दूसरे हाफ की शुरूआत में बढ़त हासिल
करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शमीचेल ने शानदार बचाव किया।
डेनमार्क के क्लब ओडेंस के लिए खेलने वाले इस्साम जेबाली के दमदार प्रायस को शमीचेल ने
शानदार तरीके से गोल पोस्ट से दूर कर दिया।

इस मुकाबले से डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन ने बड़े टूर्नामेंट में वापसी की। उन्हें लगभग डेढ़ साल
पहले यूरो 2020 के मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने मैच में कई शानदार मौके बनाये
लेकिन सफलता नहीं मिली। उनके दूर से लगाये एक शानदार प्रयास को ट्यूनीशिया के गोलकीपर
अयमेन दाहमेने विफल कर दिया। दोनों टीमें का अगला मैच 26 नवंबर को होगा। डेनमार्क का
मुकाबला फ्रांस और ट्यूनीशिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer