एक बड़े छायादार

Advertisement

छायादार वृक्ष इतिहास देखें अर्थ और सामग्री - hmoob.in10+ छायादार पेड़ के नाम, फ़ोटो, लाभ | Name of shade Trees in hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

वृहदाकार
पेड़ के समीप खड़ा
दुबला-सा
पतला पतला- सा
सीधा-सा
डरा-सा
या , यों कहें कि;
भूख से जुदा जुदा-सा
दिखने वाला पेड़
कुछ नहीं कहता ?
बहुत कुछ कहता है !
वह कहता है कि
इस बड़े ने
अपने साम्राज्य विस्तार के लिए
छीना है
हमारे हिस्से का आकाश
प्रकाश,
पाताल,
हवा और पानी
मेरी जवानी
फिर भी,
नहीं है मेरे पास
कोई सबूत
इसके खिलाफ?
यह सिद्ध करने के लिए
कि, इसने किया है
मेरा शोषण।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer