चेन जिंगटोन को हरा कर मनिका एशियन कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

Advertisement

Asia Cup 2022 Live: एशिया कप के लिये भारतीय टीम में कोहली और केएल राहुल की  वापसी - asia cup 2022 indian squad announcement live updates schedule  format fixtures groups live telecast and streaming in india – News18 हिंदी

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

बैंकाक, 18 नवंबर  आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियन कप टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा
उलटफेर करते हुये भारत की नम्बर एक खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरूवार को विश्व की नम्बर सात
और टूर्नामेंट में तीसरी वरीय चीनी प्रतिद्वंदी चेन जिंगटोंग को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
किया। मैक इंडोर स्टेडियम में गैर वरीयता प्राप्त और विश्व में 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने
जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुये चीनी खिलाड़ी को धराशायी किया। मनिका शुक्रवार को क्वार्टर
फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की चेन जू यू से भिड़ेंगी। चीनी खिलाड़ी के सामने
मनिका ने अनुकरणीय साहस का परिचय दिया। एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी पर था मगर
मनिका ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्णायक गेम में 5-2, 8-3, 8-7 और 9-7 से बढ़त
बना ली, लेकिन तीसरी सीड ने 9-9 के स्तर पर अपनी सर्विस बरकरार रखी। फिर भी, मनिका ने
अदम्य साहस का परिचय देते हुये अंतिम दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर जीत अर्जित की। मनिका ने
कहा, “ मैं दुनिया में नंबर 7 को हराकर वास्तव में खुश हूं, बस अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना जारी रखूंगी
और अगले राउंड के लिए इस पर ध्यान केंद्रित रखूंगी। हाल ही में एक चीनी खिलाड़ी के खिलाफ यह
मेरी तीसरी जीत थी।मेरे लिए समर्थन और उत्साहवर्धन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

Leave a Comment