



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
ग्रेटर नोएडा, 20 अक्टूबर ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोल चक्कर के पास भीषण हादसा
हुआ। हादसे में तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार ने आगे चल रहे कैंटर को जबरदस्त टक्कर मारी
और पूरी गाड़ी कैंटर के नीचे फंस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो
गए हैं। आसपास के लोगों ने और पुलिस की टीम ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी को काटकर अंदर फंसे
लोगों को बाहर निकाला। कैंटर को टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी उसी में फंस गई और उसके
परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का स्पीड मीटर 140 की स्पीड पर बंद
मिला। मौके पर पहुंची थाना सूरजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।