



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के
1,946 नये मामले सामने आए जिससे अब देश भर में महामारी से ग्रस्ति लोगों का आंकड़ा बढ़कर
4,46,34,376 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.41
करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 2,417 लोग कोरोना मुक्त
हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,79,485 हो गयी है
और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से चार मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद
मृतकों की संख्या 528923 तक पहुंच गयी है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19
प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे छह राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस
(कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में
कोरोना के मामले में गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटे में केरल में भी 240 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 4583 रह
गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6741873 तक पहुंच गयी है। इसी
अवधि में मृतकों का आंकड़ा 71321 पर बरकरार है और इसी अवधि में राष्टीय राजधानी में भी 71
सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने
वालों की कुल संख्या 1978098 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर
बरकरार है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 17 मामले बढ़कर 3022 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने
वालों की कुल संख्या 4023833 हो गयी और मृतकों की संख्या 40294 है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 14 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय
मामले घटकर 2788 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 7977096 हो
गयी है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में दो मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या
148374 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के 22 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की
संख्या बढ़कर 1413 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर
2094269 हो गया है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 21524
तक पहुंच गयी है।