दीप्ति का संदर्भ उठाने पर स्टार्क पर बरसे बदानी

Advertisement

भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा का संदर्भ उठाने पर स्टार्क पर बरसे बदानी  - फ्रेश हैडलाइन

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मुंबई, 16 अक्टूबर  पूर्व भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज हेमांग बदानी ने भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति
शर्मा का संदर्भ उठाने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की आलोचना की है। स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ
गत 14 अक्टूबर को तीसरे टी20 में स्टंप माइक्रोफोन में जोस बटलर को यह कहते हुए सुना गया था, मैं दीप्ति (शर्मा)
नहीं हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा मगर इसका मतलब यह नहीं कि आप क्रीज से बाहर निकलते रहोगे।
स्टार्क इंग्लैंड के कप्तान बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर जल्दी क्रीज छोड़ने के लिए चेतावनी देते नजर आ रहे थे और
इस बात को स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ लिया। पिछले महीने दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में तीसरे और
अंतिम वनडे में चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने से उठे विवाद ने सुर्खियां बटोरी हैं और
मांकडिंग फिर से चर्चा में आ गयी है। हालांकि दीप्ति का रन आउट करना नियमों के दायरे में आता है लेकिन इस पर
क्रिकेट की दुनिया में बहस छिड़ी हुई है।
स्टार्क के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पांचवें ओवर में दीप्ति का संदर्भ आया। स्टार्क ने गेंद डालने से पहले बटलर
को नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर निकलते देखा। तेज गेंदबाज ने दीप्ति का उल्लेख करते हुए बटलर को
चेतावनी दी, मैं दीप्ति नहीं हूं लेकिन मैं वैसा नहीं करूंगा। इसका यह मतलब नहीं कि आप जल्द क्रीज से बाहर निकल
जाओ।
भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेलने वाले ट्विटर का सहारा लेते हुए स्टार्क से कहा कि वह इस तरह दीप्ति
का उल्लेख न करे। उन्होंने कहा, यह आपकी तरफ से खराब हरकत है, दीप्ति ने जो किया वह नियमों के अंदर रहकर
किया। अगर आप नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को चेतावनी देना चाहते हो तो यह आपका अधिकार है लेकिन
इसमें दीप्ति का उल्लेख करना, इसकी क्रिकेट विश्व आपसे उम्मीद नहीं करता है।

Leave a Comment