रुपये के लेन-देन में युवक पर चाकू से हमला

Advertisement

नई दिल्ली – अतुल अग्रवाल

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार रात को रुपये के लेन-देन में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक ने घर के अंदर भागकर
अपनी जान बचाई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल 25 वर्षीय गौरव को उपचार के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित गौरव परिवार के साथ सीलमपुर के गौतमपुरी इलाके में रहते हैं। शुक्रवार रात करीब 8:30
बजे वह अपने घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसियों से बात कर रहे थे। तभी इलाके में रहने वाला सन्नी ओझा बाइक से वहां पहुंचा। बाइक से उतरते ही वह चाकू निकाल कर गौरव पर हमला करने लगा।
पड़ोसी ने बीच बचाव किया तो उस पर भी हमला करने का प्रयास करने लगा। जान बचाने के लिए गौरव अपने घर के अंदर भागा तो आरोपी ने पीछा कर हमला किया और फरार हो गया। पुलिस जांच
में पता चला कि गौरव और सन्नी के बीच 20 हजार रुपये के लेन-देन का मामला था। इसी को लेकर सन्नी ने हमला किया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer