



नई दिल्ली – अतुल अग्रवाल
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर पहाड़गंज इलाके में नाबालिगों ने चार बार असफल रहने पर लूटपाट के लिए चौकीदार को चाकू मार दिया। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गुरुवार को दबोच लिया।
पुलिस ने इनके पास से पीड़ित का फोन भी बरामद करलिया। जानकारी के अनुसार नबी करीम निवासी 25 वर्षीय मिलन पहाड़गंज इलाके में चौकीदारी काम करता है। वह गुरुवार सुबह करीब पांच बजे काम खत्म कर घर लौट रहा था। तभी तीन नाबालिगों ने लूट के लिए चाकू मार पीड़ित का फोन लूट लिया। पहाड़गंज पुलिस ने सूचना मिलने परघायल को
अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच फखरुद्दीन नाम का शख्स भी थाने पहुंचा जिसने तीन किशोरों ने लूटपाट में विफल होने पर चाकू मारा था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया। साथ ही इंस्पेक्टर
निकेश की देखरेख में एसआई विक्रम एवं एएसआई राकेश की टीम गठित की। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे तीनों नाबालिगों को दबोच लिया। आरोपियों ने बताया कि
उन्होंने रात में फखरुद्दीन समेत चार लोगों को लूटने की कोशिश की थी लेकिन विफल रहे।