शाह कल मध्यप्रदेश में, हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की करेंगे शुरुआत

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

भोपाल, 15 अक्टूबर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल मध्यप्रदेश के अपने प्रवास के
दौरान हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई की अभूतपूर्व पहल की शुरुआत करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री शाह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सुबह पहले
भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का उद्घाटन कर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की
पुस्तकों का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। इस
आयोजन में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के करीब 30 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग होम संचालक और हिंदी भाषा के
क्षेत्र में काम करने वाले विद्वान भी शामिल होंगे।
इसके बाद वे ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर नए टर्मिनल का उद्घाटन
करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer