



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
मुंबई, 14 अक्टूबर रियालिटी शो बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी दलजीत कौर ने अपने
पूर्व पति शालीन भनोट के बारे में कहा है कि वे दोनों अब अच्छे दोस्त नहीं है। शालीन भनोट
वर्तमान में रियलिटी शो बिग बॉस 16 में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल शो के दौरान टीना से बात करते
हुए शालीन ने कहा था कि दलजीत और वह तलाक के सात साल बाद भी करीबी दोस्त बने हुए हैं।
टीना ने हाल ही में बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में शालीन से उनकी पहली शादी के बारे में पूछा।
तो कुछ देर बाद बातों बातों में टीना से शालीन ने कहा कि वह अभी भी अपनी पूर्व पत्नी के साथ
अच्छे दोस्त हैं। इस बीच शालीन ने दिलजीत का नाम नही लिया। इसको लेकर दलजीत ने ट्विटर
पर लिखा, नहीं, मैं तुम्हारी सबसे अच्छी दोस्त नहीं हूं। महीने में एक या दो महीने में अपने बच्चे
की खातिर मिलना दोस्ती नहीं होता।
मैं आपको अपने प्रेम जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन कृपया मुझे अपनी कल्पना और
कहानियों से बाहर रखें। और आप इसे मजाक कह रहे हैं? वास्तव में? टीना आपके लिए कोई कठिन
भावना नहीं है। आपको बता दें, दलजीत और शालीन ने 2009 में शादी की और 2015 में अलग-
अलग रास्ते चले गए। अभिनेत्री ने शालीन पर अपशब्द कहने और यहां तक कि घर छोड़ने की
कोशिश करने पर उसे मारने का आरोप लगाया था।