



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
कुशीनगर, 13 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गोवंशी पशुओं की तस्करी के
विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम ने ओवर
ब्रिज के पास से एक टाटा मैजिक वाहन न0 यूपी57एटी-7006 से ले जायी जा रही 3 राशि गोवंश
क्रुरता पूर्वक लाद कर गोवध हेतु बिहार राज्य ले जाये जा रहे थे कि बरामदगी की गयी तथा मौके से
दो लोग शैलेश कुमार साहनी पुत्र सुरेश कुमार साहनी सा0 न्यू कालोनी सरैया सरदारनगर थाना चौरी
चौरा जिला गोरखपुर, तथा सचिन साहनी पुत्र रमेश साहनी सा0 सरैया सरदारनगर थाना चौरी चौरा
जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर
मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रुरता में अभियोग
पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार राय थाना तमकुहीराज, निरीक्षक विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी
तमकुहीराज, उ0नि0 विकास राय, हे0का0 राजेश सिंह, का सचिन विश्वकर्मा थाना तमकुहीराज
कुशीनगर शामिल रहे ।