पडरौना पुलिस ने एक अदद टैम्पू एवं एक अदद मोटर साईकिल वाहन की सम्पत्ति गैगेस्टर एक्ट की

Advertisement

22 अलग-अलग मुकदमे हैं दर्ज, दो थानों की पुलिस रही मौजूद | 22 different  cases are registered, police of two police stations were present - Dainik  Bhaskar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

कुशीनगर, 13 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में में चलाये जा रहे अभियान के तहत
गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही
कार्यवाही के क्रम में आज बुधवार को वाद संख्या 1507/22 सरकार बनाम अतिकुर्रहमान अन्तर्गत
धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत
न्यायालय श्रीमान जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश संख्या 614(II) रीडर – 2022 दिनांक

06.10.2022 के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0
149/18 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अतिकुर्रहमान पुत्र अफजल साकिन मिश्रौली
थाना को0पडरौना जनपद कुशीनगर द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित वाहन टेम्पू यूपी57एटी0985
व अभियुक्त के बहु शहनाज बेगम के नाम से खरीदी गयी यमहा सलूटो मोटरसाइकिल
यूपी57एके6054 कीमत लगभग 2, 60, 000/- रुपये की जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में प्र0नि0 श्री राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना ,
निरीक्षक श्री संजय कुमार शाही, का0 विरेन्द्र विक्रम सिंह, का0 राजीव यादव थाना कोतवाली पडरौना
जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer