कुशीनगर : लापरवाही के आरेाप में थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisement

Kushinagar Poisonous Toffee Killed 4 Kids Yogi Adityanath Expresses Grief |  Kushinagar: जहरीली टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, घर के बाहर पड़ी मिली थी  टॉफी | Hindi News, Uttar Pradesh

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

कुशीनगर, 13 अक्टूबर  महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने के मामले में खड्डा
के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह व विवेचक समेत चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस
अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार देर रात इन्हें निलंबित कर दिया। इनमें दो महिला पुलिसकर्मी
भी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक और उनके मातहतों पर कार्रवाई के बाद लापरवाह विवेचकों में हड़कंप
है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि खड्डा थाने में बीते दो माह में दर्ज महिला संबंधी
अपराधों से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की गई। इसमें विवेचना समय पर न होने और कई महत्वपूर्ण
मामलों में प्रभारी निरीक्षक तथा विवेचक मनोज द्विवेदी की लापरवाही सामने आई। पाया गया कि
इन्होंने पीड़िता का तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराने में रुचि नहीं ली। न्यायालय में बयान दर्ज
कराने में भी लापरवाही बरती गई। नाबालिग के अपहरण के मामलों में बरामदगी के तत्काल बाद
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण व विवेचक द्वारा उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराना पुलिस का
कर्तव्य है। यह देखते हुए प्रभारी निरीक्षक के अलावा विवेचक दरोगा मनोज द्विवेदी तथा महिला
हेल्प डेस्क पर नियुक्त दो महिला पुलिसकर्मियों उमा सिंह व मानसी सिंह को निलंबित कर दिया
गया।
इस संबंध में पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने बताया कि विवेचना में लापरवाही बरतने वाले किसी
भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। लापरवाह विवेचकों को अंतिम चेतावनी दे दी गई है। समीक्षा में सुधार
न पाए जाने पर उन्हें इसका खामियाजा भुगतना ही होगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer