दिल्ली के बाबा गंगनाथ जूडो कुराश अकादमी के जूडाकों ने गुजरात में आयोजित राष्टृीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अपने कोचों का मान बढाया

Advertisement

नई दिल्ली – विजय कुमार मेट्रो एडिटर

नई दिल्ली,12 अक्टूबर। दिल्ली के बाबा गंगनाथ जूडो कुराश अकादमी के जूडाकों ने गुजरात में आयोजित राष्टृीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अपने कोचों का मान बढाया है। कोच समंदर टोकस ने बताया कि अकादमी की तरफ से दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग सभी जूडाकों ने अपने जोरदार प्रदर्शन के बल पर कोई ना कोई पदक जीतने में सफलता पाई है। स्वेता टोकस ने 48 किलोभार मंे स्वर्ण पदक जीता है। उसके अलावा पिंकी बलहारा ने 52 किलोभार में रजत पदक अपने नाम किया। वहीं मेघा टोकस ने 63 किलोभार में दिल्ली को पहला रजत दिलाकर शुरूआत की थी। मेघा टोकस सी आई एस एफ में कार्यरत है। तनीसथा टोकस ने 57 किलोभार मंे हिमांशी ने 70 किलोभार में कांस्य पदक जीते। राष्टृीय खेलों में पदक जीतकर राजधानी लौटने पर बाबा गंगनाथ जूडो कुराश अकादमी मुनीरका ने सभी को सम्मानित किया। इस दौरान अकादमी के संचालक व कोच समंदर टोकस, दिलबाग पहलवान,दुष्यंत टोकस, ज्ञान टोकस, प्रदीप मलीक नवनिर्वाचित दिल्ली जूडो के अध्यक्ष वीनोद सोलंकी ने बधाई दी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer