धर्मेन्द्र ने फिल्म उंचाई के लिये अमिताभ को दी शुभकामना

Advertisement

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर धर्मेंद्र ने शेयर की 'शोले' की तस्वीर, फैंस बोले-  'साथ में फिल्म कर लो दोबारा' - amitabh bachchan birthday dharmendra wishes  big b with photo fans ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मुंबई, 11 अक्टूबर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने अमिताभ बच्चन को उनकी आने वाली
फिल्म उंचाई के लिये शुभकामना दी है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म उंचाई में
अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी है। धर्मेन्द्र ने फिल्म उंचाई के लिये अमिताभ बच्चन को
शुभकामना दी है। धर्मेन्द्र ने अमिताभ के साथ एक तस्वीर साझा करते हुये फिल्म ऊंचाई के लिए
उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। धर्मेंद्र ने अमिताभ को अमित सम्बोधित करते हुए अपने ट्वीट में
लिखा,अमित, लव यू। मुझे राजश्री प्रोडक्शन से खबर मिली कि तुम उनके साथ एक फिल्म कर रहे
हो। बहुत बढ़िया। सबसे काबिल एक्टर और सबसे अच्छा प्रोडक्शन हाउस एक साथ। तुम्हें बहुत
शुभकामनाएं। गौरतलब है कि ऊंचाई में अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर बमन ईरानी, डैनी
डेंग्जोंग्पा, नफीसा अली, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। यह
फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज हो रही है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer