अमिताभ बच्चन ने उंचाई का पोस्टर शेयर किया

Advertisement

Amitabh Bachchan Shares First Look Of Uunchai On Friendship Day - अमिताभ  बच्चन ने फ्रेंडशिप डे पर शेयर किया 'ऊंचाई' का फर्स्ट लुक, नजर आएगी 3  दोस्तों की कहानी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मुंबई, 11 अक्टूबर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म
उंचाई का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म
उंचाई में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फिल्म उंचाई
का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म ऊंचाई में अमिताभ के किरदार का नाम अमित श्रीवास्तव है,
जिससे परिचय करवाते हुए उन्होंने लिखा, राजश्री की यह फिल्म खास है। ऊंचाई में 11 नवम्बर को
अमित श्रीवास्तव यानी मुझसे मिलिए। सूरज बड़जात्या की यह फिल्म जिंदगी और दोस्ती के जज्बे
का जश्न मनाती है। ऊंचाई की तारीख सेव कर लीजिए। गौरतलब है कि ऊंचाई में अमिताभ बच्चन
के साथ अनुपम खेर बमन ईरानी, डैनी डेंग्जोंग्पा, नफीसा अली, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति
चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज हो रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer