भारतीय मूल के बैंकर पर 1एमडीबी घोटाले के संबंध में 10 साल का प्रतिबंध

Advertisement

भारतीय मूल के बैंकर पर 1एमडीबी घोटाले के संबंध में 10 साल का प्रतिबंध

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

सिंगापुर, 11 अक्टूबर  मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की कंपनी 1मलेशिया
डेवलपमेंट बरहाद (1एमडीबी) से जुड़े एक संदिग्ध लेनदेन की सूचना देने में विफल रहने के कारण
भारतीय मूल के एक बैंकर पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है और 24 महीने की सशर्त
चेतावनी जारी की गई है।

सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने एक बयान में कहा कि
बीएसआई बैंक लिमिटेड की सिंगापुर शाखा (बीएसआईएस) के पूर्व डिप्टी सीईओ और निजी बैंकिंग के
प्रमुख राज श्रीराम पर सोमवार को यह प्रतिबंध लगाया गया।
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार यह प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी है और एमएएस ने जारी
किया है। सशर्त चेतावनी एसपीएफ के वाणिज्यिक मामलों के विभाग (सीएडी) ने जारी की है।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि ”निषेध आदेश के तहत श्रीराम को वित्तीय सलाहकार अधिनियम के
तहत किसी भी तरह की वित्तीय सलाहकार सेवा देने या प्रबंधन में भाग लेने, निदेशक के रूप में
कार्य करने या किसी भी वित्तीय सलाहकार फर्म के पर्याप्त शेयरधारक बनने से प्रतिबंधित किया गया
है।”

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer