दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की

Advertisement

PKL 9 में दबंग दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, गुजरात जायंट्स को बुरी तरह  हराया, नवीन कुमार का धमाकेदार प्रदर्शन

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

बेंगलुरु, 11 अक्टूबर प्रो कबड्डी लीग के 11वें मुकाबले में गत चैंपियन दबंग दिल्ली
केसी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में गुजरात
जायंट्स को 53-33 से हराकर विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली
के लिए लीडिंग चार्ज नवीन कुमार और मंजीत थे, दोनों ने सुपर 10 में नाम दर्ज कराया।
मुकाबले का पहले हाफ में दोनों टीमों ने संभलकर खेलने की कोशिश की, इस दौरान गुजरात ने मैच
में 3 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी और दिल्ली ऑल आउट होने के करीब पहुंच गई थी।
लेकिन दिल्ली के नए खिलाड़ी मनजीत ने एक सुपर रेड करते हुए अपनी टीम को ऑल आउट होने
से बचा लिया, साथ ही गुजरात की मुश्किल में डाल दिया। पहला हाफ समाप्त होने से एक मिनट
पहले दिल्ली ने गुजरात को ऑल आउट कर दिया और 5 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली।
गुजरात के लिए पहले हाफ की सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके युवा रेडर एचएस राकेश ने इस
सीजन का लगातार दूसरा सुपर टेन पूरा कर लिया। इसके अलावा गुजरात को अगले हाफ में मैच में
बढ़त बनाने की रणनीति बनानी थी।
पहले हाफ में आगे होने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में गुजरात को कोई मौका नहीं दिया. दिल्ली ने
दूसरे हाफ में कुल 32 प्वाइंट हासिल किए और गुजरात के हिस्से में केवल 16 ही प्वाइंट आए।
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने सीजन का लगातार दूसरा सुपर 10 लगाया है और कुल 15
प्वाइंट्स हासिल किए। इस मामले में उन्होंने सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल को भी पीछे छोड़ दिया
है। दिल्ली के युवा रेडर मनजीत ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। वहीं कृष्ण कुमार ढुल ने 7
टैकल प्वाइंट्स लिये।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer