हम सभी ने राजू श्रीवास्तव से बहुत कुछ सीखा है : राजीव निगम

Advertisement

We all have learned a lot from Raju Srivastava : Rajeev Nigam | हम सभी ने  राजू श्रीवास्तव से बहुत कुछ सीखा है : राजीव निगम - दैनिक भास्कर हिंदी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मुंबई, 10 अक्टूबर  हर शाख पे उल्लू बैठा है के अभिनेता राजीव निगम ने दिवंगत
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से सीखी गई बातों को याद किया और मंच पर प्रस्तुति देने के दौरान वह
जिस तरह की ऊर्जा का इस्तेमाल करते थे, उसके लिए उनकी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, अभिनय पात्रों से लेकर संपूर्ण प्रस्तुति देने तक हम सभी ने राजू श्रीवास्तव से बहुत
कुछ सीखा है। हम सभी में वह सबसे वरिष्ठ और अनुभवी कलाकार थे। अच्छी बात यह है कि वह
हमारे साथ लगातार प्रस्तुति देते थे। मुझे अभी भी याद है, जब उन्होंने हाल ही में एक प्रस्तुति दी
थी और मैं उनकी ऊर्जा देखकर दंग रह गया था।

द कपिल शर्मा शो पर राजू श्रीवास्तव के विशेष एपिसोड के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजू के
निधन के बाद उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।
वो जहां भी परफॉर्म करते थे पूरे सेट में जान फूंक देते थे। जब शो में उनका वीडियो चलता था तो
ऐसा लगता था कि वो कहीं बाहर परफॉर्म कर रहे हैं और हम उन्हें यहीं से देख रहे हैं। राजू भाई
सोचकर अभी भी कुछ अधूरा सा लगता है। अब हमारे बीच नहीं है। मुझे लगातार यह अहसास होता
है कि वह एक या दो दिन में हमारे पास लौट आएगा।
बातचीत में आगे बढ़ते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन रहमान खान ने शो के बारे में बात की और खुलासा
किया कि उनका बेटा इसका बहुत बड़ा प्रशंसक है।
मैंने और मेरे परिवार ने शो देखा, लेकिन आज मुझे शो की भयावहता समझ में आई। मेरा बेटा
10वीं कक्षा में है और मैंने उसे यहां आने के बारे में पहले सूचित नहीं किया था, क्योंकि कुछ
कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द हो जाते हैं। लेकिन आज जब मैंने बताया मेरा बेटा कि मुझे द कपिल
शर्मा शो में आमंत्रित किया गया है, वह रोने लगा, क्योंकि उसने मेरे संघर्षो को देखा है और उसने
इस शो में इतनी शानदार वापसी की उम्मीद नहीं की थी। द कपिल शर्मा शो सोनी एंटरटेनमेंट
टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer