बार्सिलोना की स्पेनिश लीग में लगातार सातवीं जीत

Advertisement

La Liga: बार्सिलोना की स्पेनिश लीग में लगातार सातवीं जीत - la liga barcelona  seventh consecutive win - Sports Punjab Kesari

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मैड्रिड, 10 अक्टूबर बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना विजय
अभियान जारी रखते हुए सेल्टा विगो को 1-0 से हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।
रविवार को खेले गए इस मैच में पेड्री गोंजालेज ने 17वें मिनट में गोल किया जो आखिर में
निर्णायक साबित हुआ। सेल्टा विगो ने 70वें मिनट में गोल कर दिया था लेकिन आफ साइड होने के
कारण यह गोल मान्य नहीं हुआ।
इस जीत से बार्सिलोना के भी रियाल मैड्रिड के समान 22 अंक हो गए हैं। बार्सिलोना हालांकि गोल
अंतर में अपने इस प्रतिद्वंदी से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच अगले रविवार को मैच खेला
जाएगा।

अन्य मैचों में रियाल बेटिस ने वलाडोलिड से गोलरहित ड्रा खेला जबकि एस्पानयोल को कैडिज ने 2-
2 से बराबरी पर रोका।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer