भाजपा नेताओं ने मुलायम के निधन पर शोक जताया, लोकतांत्रिक मूल्यों का पक्षधर बताया

Advertisement

Press Trust of India: भाजपा नेताओं ने मुलायम के निधन पर शोक जताया, लोकतांत्रिक  मूल्यों का पक्षधर बताया

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने सोमवार को पूर्व
रक्षा मंत्री व समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया और उन्हें जमीन से
जुड़ा ऐसा नेता बताया जो आपातकाल के दौर में लोकतांत्रिक मूल्यों का पक्षधर रहा।
यादव का सोमवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में
आखिरी सांस ली।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक कौशल अद्भुत था और
दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी, सामाजिक सद्भाव के नेता, आपातकाल में
लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों
में स्थान दें, परिजनों व समर्थकों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यादव के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह अद्वितीय
राजनीतिक कौशल के धनी थे तथा आपातकाल के दौर में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए
बुलंद आवाज उठाई।
शाह ने मेदांता अस्पताल जाकर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों के प्रति
संवेदना व्यक्त की।
इससे पहले, उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से
दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद
आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन
भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यादव के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक ‘‘जमीनी नेता’’ बताया और
कहा कि राजनीतिक तौर पर विरोधी होने के बावजूद उनके संबंध सभी से अच्छे थे।
राजनाथ ने कहा, ‘‘राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह के संबंध सबसे अच्छे थे। जब
भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई
बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताजा रहेगी।’’
मुलायम सिंह के परिजनों एवं उनके समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ने
कहा कि वह जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में
एक प्रमुख भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज
एवं प्रदेश के विकास में योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।’’
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी हूं। वह एक
जन नेता के रूप में जाने जाते थे। आपाकातकाल के दौर में उन्होंने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी। उन्होंने
लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को आगे बढ़ाने में अपना जीवन
समर्पित कर दिया।’’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer