मुर्मू-मोदी ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक

Advertisement

President PM expressed grief over the death of Veteran leaders Mulayam Singh  including | मुलायम सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम समेत दिग्गज नेताओं ने  जताया दुख, यूपी में 3 दिन का

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

दिल्ली, 10 अक्टूबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा
अध्यक्ष ओम बिरला ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को शोक
व्यक्त किया।
श्रीमती मुर्मू ने ट्विटर अपने शोक संदेश में लिखा, “श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए
अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं।
‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे।
उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!”
श्री मोदी ने श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा,
“श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से
जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया। वे लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे।
उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय
बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मुलायम सिंह यादव जी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) और राष्ट्रीय
राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख
सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय
हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।”
उन्होंने कहा, “हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब श्री मुलायम सिंह
यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने

के लिए उत्सुक था। उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति
मेरी संवेदना। ओम शांति।”
श्री मोदी ने ट्वीटर पर श्री मुलायम के साथ मुलाकात की कई तस्वीर भी साझा की।
श्री बिरला ने लिखा कि समाजवाद की मुखर आवाज थे मुलायम सिंह, वे सदैव वंचित वर्ग के
कल्याण को समर्पित रहे।
बढ़ती आयु-अस्वस्थता के बावजूद मुलायम जी लोक सभा में रहते थे सक्रिय, जेपी और लोहिया की
परंपरा को मुलायम ने बढ़ाया आगे, देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने
की लंबी सेवा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि श्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह गुरुग्राम स्थिति मेदांता अस्पताल में 82
वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer