पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर सितंबर में 34,000 करोड़ रुपये हुई

Advertisement

पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर सितंबर में 34,000 करोड़ रुपये हुई - paytm  annual rate of loan disbursement hits rs 34000 crore in september

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने सोमवार
को बताया कि उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 34,000 करोड़
रुपये हो गई। कंपनी पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है।
कंपनी ने बताया कि अगस्त 2022 में उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर 29,000 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”हमारा ऋण वितरण व्यवसाय (शीर्ष ऋणदाताओं के साथ
साझेदारी में) सितंबर में 34,000 करोड़ रुपये की वार्षिक दर से बढ़ रहा है।”
सितंबर तिमाही में पेटीएम द्वारा वितरित ऋणों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो
एक साल पहले 28.41 लाख थी।
समीक्षाधीन तिमाही में पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल ऋण की मात्रा बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो
गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में छह गुना है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer