विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Advertisement

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगो के खिलाफ हत्या  का मामला दर्ज। Married woman dies under suspicious circumstances, murder  case registered against five ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

जींद, 09 अक्टूबर जींद जिले के पील्लूखेड़ा थानाक्षेत्र स्थित कालवा गांव में एक
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के मायके पक्ष ने
ससुराल पक्ष पर मारपीट के बाद जबरन जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने
शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के पांच
लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कालवा गांव निवासी नरेश की पत्नी संतोष (35) को शुक्रवार देर रात संदिग्ध
परिस्थतियों में निजी अस्पताल में ले भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत
हो गई।
मृतका का मायका घसो खुर्द गांव है। उसकी मां मूर्ति देवी ने पुलिस को बताया कि लगभग 13 साल
पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी और नरेश अकसर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और
मायके से रुपये मंगवाता था।
उन्होंने बताया कि हाल में उन्होंने संतोष को 10 हजार रुपये दिए थे एवं और पैसों की मांग की जा
रही थी। मूर्ति देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ मारपीट करने के बाद उसे जहर दे दिया
गया।
पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने मूर्ति देवी की शिकायत पर मृतका के पति नरेश, जेठ सुभाष, ननंद पिंकी,
नारो व एक अन्य के खिलाफ जहर देकर हत्या करने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की
है।

पिल्लूखेडा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer